एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) का दौरा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो।
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में बीते 20 मई 2025 को एनटीपीसी महारत्न कंपनी के एन निवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ने अपना एक दिवसीय दौरा किया। जिसमें विजया राव, अध्यक्षा (उत्तरा महिला क्लब, लखनऊ) भी उपस्थित रहीं। इस संदर्भ में एन निवास राव ने सपत्नीक एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले बालिका सशक्तीकरण अभियान कार्यशाला के ग्रीष्मकालीन सत्र 2025-26 का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् निवास राव ने एनटीपीसी सिंगरौली के उच्चाधिकारियों के साथ प्लांट एरिया का भी दौरा किया।
जिसमें उन्होने मुख्यतः स्टेज – 3 एरिया, यूनिट 1 से 6 तक के कंट्रोल रूम, एफ़जीडी एरिया आदि जैसे मुख्य प्लांट लोकेशन के काम काज का गहन जायज़ा लिया। जिसके पश्चात् एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी जिसमें परियोजना के सभी विभाग के प्रमुख द्वारा प्रगति कार्यों की विस्तार से चर्चा की गयी।