ललितपुर के नाम एक और नेशनल अवार्ड।

जिलाधिकारी की मेहनत ला रही है रंग।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
ललितपुर। जनपद के प्रशासनिक इतिहास में एक नया सुनहरा अध्याय जुड़ गया है, जब जिले को भारत सरकार द्वारा एक और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अथक मेहनत व दूरर्शिता का, उनके प्रयासों न केवल जिले को एक नई पहचान दिलायी है जिलाधिकारी ने अपने कार्यकाल में विकास को केवल एक आंकड़ा भर नहीं समझा बल्कि हर योजना और कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया। उन्होंने सभी विभागों के समन्वय से यह सुनिश्चित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभअन्तिम व्यक्ति तह पहुंचे। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण, खेल, पेपजल, डिजिटल सेवाएं और स्वच्छता क्षेत्र में किये गए नवाचार और सुधार कार्यों ने निले को राष्ट्रीय पटल पर एक आदर्श के रुप में प्रस्तुत किया है। स्वच्छ भविष्य परियोजना के क्रियान्वयन में जिलाधिकारी की भूमिका अत्यन्त सराहनीय ही है, उन्होंने स्वयं निगरानी रखकर अधिकारियों और नगर पालिका के कर्मचारियों को प्रेरित किया, नियमित समीक्षा बैठकें की और स्वयं नगर क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया, उनको जनसरोकार के प्रति संवेदनशीलता और सक्रिय भागीदारी ने स्वच्छता के कार्यों को गति और गुणवत्ता प्रदान की।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी अक्षय प्रियपाठी को ई-गवर्नेस अवार्ड 2024-25 में परियोजना भविष्य के लिए पीएम उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के दूरदर्शिता और कुशल निर्देशन में ललितपुर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभिनय प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई है। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधीन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा ललितपुर नगर पालिका परिषद को “क्लीन फ्यूचर स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट फॉर सब्सटेनेबल बोध परियोजना के लिए नेशनल अवार्ड पर ई-गवर्नेस 2024-25 के तहत ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ललितपुर को “रिपलीकेशन एण्ड स्केलिंग अप ऑफ नेशनल अवाडेंड प्रोजेका श्रेणी में दिया गया है। जनपद की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को मान्यता देते हुए भारत सरकार द्वारा जिलाधिकारी व नगर पालिका परिषद को आगामी 9-10 जून 2025 को विशाखापत्तनम आंध प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन में ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।