बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्कर पिता पुत्री घायल एक रेफर

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर शाहबाद। दवाई लेने आ रहे पिता पुत्री को डंपर ने मारी टक्कर दोनों गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में कराया भर्ती पुत्री रेफर।मिलक थाना क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर निवासी अली हसन अपनी 20 वर्षीय पुत्री नरगिस को दवा दिलाने के लिए बाइक से शाहबाद आ रहा था। शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रेवाड़ी कला के मोड पर शाहबाद की ओर से तेज रफ्तार आ रहा डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर लोगो भी भीड़ जमा हो गई। घटना पर रेवड़ी चौकी पुलिस ने पहुंचकर डंपर को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी एंबुलेंस को दी घटना पर पहुंची यूपी 32 ईजी 4691 पायलट सत्यपाल ई एम टी शिव ओम ने घायलों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया। डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। नरगिस की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया।