अदाणी फाउंडेशन के समर कैंप में बच्चों ने सीखी रचनात्मकता

स्वच्छता और जल संरक्षण की बातें उत्थान कार्यक्रम के तहत छह सरकारी स्कूलों में आयोजित हुआ समर कैंप।
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गोड्डा : अदाणी फाउंडेशन के उत्थान कार्यक्रम के तहत पावर प्लांट के निकट के छह सरकारी स्कूलों समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कक्षा 6 से 8 तक के 500 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ये सभी समर कैंप अदाणी पाव प्लांट के निकट के गांव मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, कौड़ी बहियार, परासी और सोनडीहा के स्कूलों में आयोजित किया गया।
19 से 24 मई 2025 तक आयोजित होने वाले इस कैंप का उद्देश्य बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक और व्यावहारिक बनाना है। हर रोज सुबह आठ से दस बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चे कई तरह की रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, जिनमें बैज डिज़ाइन, यूनिफॉर्म सज्जा, स्कूल परिसर की सफाई, बिजली की बुनियादी समझ, जल संरक्षण और मनी मैनेजमेंट शामिल हैं। इन गतिविधियों ने बच्चों में टीमवर्क, अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और पर्यावरणीय जागरूकता का विकास किया।
कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार भी उपस्थिति रहे। उन्होंने शिविर में आए बच्चों को प्रोत्साहित किया और इस तरह के प्रयासों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से समर कैंप का अगला सत्र 30 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों को और भी रोचक जानकारी व गतिविधियां सीखने का नया अनुभव मिलेगा।