उपायुक्त कार्यालय फरियाद लेकर पहुंची कुम्हार टोला की दर्जनों महिलाएं

संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र के रामकनाली ओपी अन्तर्गत केसलपुर कुम्हार कुमार टोला की महिलाएं स्थायी समाधान के ध्यानार्थ फरियाद लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची। आपको बताते चले की कुमार टोला में लगभग 164 घरों में लगभग 700 लोग निवास करते हैं और उसके ठीक डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 4 अन्तर्गत मां अंबे आउटसोर्सिंग चलाए जा रहे हैं। लेकिन आउटसोर्सिंग द्वारा आसपास के क्षेत्र में कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है। इसको लेकर कई बार भू धसान हो चुकी है। लेकिन बीसीसीएल की निंद्रा मग्न है, इनको पूर्णवास भी नहीं किया जा रहा है, हर रात को भय के साये में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ना वहां के स्थानीय विधायक सुन रहे हैं और ना सांसद। ऐसे में वह जाए तो कहां जाए। बीसीसीएल प्रबंधन भी अपना पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं। अंततः कुछ दिन पहले महिलाओं ने एक कमेटी बनाई और शुक्रवार को उम्मीद की आशा लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची। बताया जा रहा है कि यह समस्या सिर्फ राम कनाली के कुम्हार टोला का ही नहीं, बल्कि अन्य कई जगह हैं जहां पर इस तरह की समस्याएं देखी जा सकती है। जहां पर आउटसोर्सिंग द्वारा मनमानी किया जा रहा है, ना तो कोई मुआवजा मिलता है और ना ही उन्हें विस्थापन किया जाता है। इस दिशा सरकार की भी कोई पहल समस्याओं की समाधान में हुआ है या नहीं यह भी सोचने पर मजबूर कर रहा है। क्या ऐसे भय के माहौल में पीड़ित सभी लोग जीवन यापन करने में असहजता महसूस करते रहेंगे या फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि/ प्रशासन या फिर सरकार निदान की दिशा में कोई ठोस कदम उठाते हुए लोगों को इंसाफ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगी?