मोदीनगर तहसील में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मोदीनगर: जमीन की फाइलें सरकाने की एवज में रिश्वत मांगना अब आम बात हो गई है, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने मोदीनगर में एक ऐसा ही मामला पकड़ कर सरकारी तंत्र में छिपे भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
लेखपाल सरित कुमार पर आरोप है कि उसने दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की मांग की थी। गुरुवार को जब शिकायतकर्ता एक लाख रुपये की एडवांस रकम देने पहुंचा, तो एंटी करप्शन टीम पहले से तैयार थी। मौके पर ही लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा गया।
इस कार्रवाई ने तहसील दफ्तर में हड़कंप मचा दिया है। पूछताछ में और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या यह भ्रष्टाचार किसी नेटवर्क का हिस्सा है? फिलहाल लेखपाल से पूछताछ जारी है।। वहीं, आम जनता इस कार्रवाई को एक सकारात्मक संकेत मान रही है।
अब देखना यह होगा कि क्या इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम कस पाती है या फिर यह सिर्फ एक दिखावटी प्रयास बन कर रह जाएगा।