विधायक निसात आलम ने किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), साहिबगंज, पाकुड़ विधायक निसात आलम ने गुरुवार को बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों/ परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी का आलम रहा। इन परियोजनाओं में पुलिया निर्माण से लेकर सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उपकेन्द्र अन्य का निर्माण शामिल है, जो क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में सहायक सिद्ध होगी। वही विधायक निशात आलम ने साहेबगंज जिले के बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत बेहवतपुर में करेला बांध रोड से बेहवतपुर प्राइमरी स्कूल के बीच बने उच्च स्तरीय पुल, इस्लामपुर बागती टोला में बने सामुदायिक भवन: आहुतग्राम पंचायत स्थित इस्लामपुर बागती टोला में डीएमएफटी मद से बने सामुदायिक भवन समेत रानीग्राम में बने स्वास्थ्य उपकेन्द्र व कोदालकाटी नाला में बने उच्चस्तरीय पुल का विधिवत उद्घाटन किया मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण समेत गणमान्य व्यक्तियों ने विधायक निशात आलम की सराहना भी की। मौके पर जिला अध्यक्ष सह- विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, रेसुल आलम,सहायक अभियंता ऐजाज अहमद, कनीय अभियंता राम शंकर सिंह,नवीद अंजुम, दिलदार आलम , नेहाल अख्तर, शरिक रब्बानी ,अशोक घोष,जमीतुल इस्लाम, विकाश कुशवाहा, शरद मंडल ,तपन मंडल , जयदुर रहमान, बबलू, प्रशांत कुमार दास, ऐजादूर रहमान,आलमगीर शेख,सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।