नाबालिक से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। बिलारी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी को बीते 4 अप्रैल को सौरभ पुत्र छत्रपाल निवासी गांव हरदासपुर थाना बिसौली बहला फुसलाकर ले गया। जिसके बाद परिजनों ने बेटी की खोजबीन शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद 29 अप्रैल को परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई।
बलात्कार करके जान से मारने की धमकी दी
पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने बताया कि सौरभ उसे बहला फुसलाकर ले गया तथा बलात्कार करके जान से मारने की धमकी देकर भाग गया खुद के साथ हुई घटना की जानकारी किसी तरह पीड़िता ने अपने परिजनों को दी परिजनों ने बिलारी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर न्याय की मांग की। तत्काल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।