जिला कारागार के बंदी बनेंगे बॉडी बिल्डर

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। जिला कारागार में सजा काट रहे बंदी अब बॉडी बिल्डर बनेंगे। जेल में बंदियों के लिए ओपन जिम बनाई गई है। बृहस्पतिवार को जिला जज और एसएसपी ने फीता काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया। जिला जज विकास कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुरेंद्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज और एसएसपी श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया कि बंदियों की मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बंदियों के शरीर को बलिष्ठ बनाने और उन्हें मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। जिला जज, सीजेएम तथा एसएसपी ने बंदियों द्वारा तैयार की गई ठाकुरजी की पोशाक देखी। इसके साथ ही बंदियों द्वारा जेल में तैयार की जा रही अन्य वस्तुओं को भी देखा। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर जेल के हालात के बारे में भी जानकारी की। कारापाल सुशील कुमार वर्मा, उपकार पाल दुर्गेश प्रताप सिंह, अनूप कुमार, करुणेश कुमारी, चिकित्साधिकारी डॉ. उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी, फार्मासिस्ट सुभाष द्विवेदी आदि मौजूद थे।