गन्ने की फसल के विशेष प्रशिक्षण के लिए राणा शुगर मिल ने किसानों को भेजा बरकातपुर गन्ना मिल

अपील,अधिक गन्ना बुवाई करें किसान, जीएम अनुज कुमार आर्य
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर शाहबाद।शुक्रवार को मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राणा शुगर्स लिमिटेड करीमगंज एवं गन्ना विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मिल के संसाधनों द्वारा मिल परिक्षेत्र के किसानों के एक समूह को गन्ने की फसल के प्रति रुझान व आधुनिक तकनीकों से परिचित कराने हेतु जनपद बिजनौर की चीनी मिल बरकातपुर मिल क्षेत्र को रवाना किया। बरकातपुर मिल में जाने का उद्देश्य है कि मिल क्षेत्र के किसान आधुनिक तकनीकों से परिचित होकर आधुनिक तरीकों से गन्ने की खेती कर कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त कर सके। जिससे उन्हे देखकर अन्य किसान का भी गन्ने के प्रति रुझान आये और मिल क्षेत्र में अधिक से अधिक गन्ना क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई हो और अधिक उत्पादन लिया जा सके। कृषक समूह को रवाना करने के लिये मिल प्रबन्धन तन्त्र के अधिकारी सुर्यभान सिंह, संजीव सिंह, अंशुल शर्मा, विनित कुमार, कृष्णपाल सिंह, सुनील सिंह, रमाकान्त, राजेश यादव एवं शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।राणा शुगर्स लिमिटेड के मिल उपाध्यक्ष साकेत बसल एवं सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) अनुज कुमार आर्य के द्वारा गन्ना कृषक ऑन के समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया