झुंझुनू

रवीन्द्र बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा का विज्ञान संकाय और कला वर्ग का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार 

चंवरा की बेटी निमिषा कंवर ने विज्ञान संकाय में 95.20% और कला वर्ग मे अलका कुमारी ने 95.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता एवं गांव का नाम किया रोशन

विद्यालय स्टाफ ने टॉपर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए समारोहपूर्वक किया अभिनंदन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

झुंझुनूं चंवरा। गुरुवार शाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी विज्ञान संकाय और कला वर्ग में गांव के रविंद्र बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार और सत् प्रतिशत रहा। शुक्रवार को विद्यालय स्टाफ द्वारा टॉपर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए फूलमाला पहनाकर साफा बंधवाकर मिठाई खिलाकर समारोहपूर्वक भव्य अभिनंदन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग की छात्रा निमिषा कंवर पुत्री सतीश सिंह ने 95.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही कला वर्ग में अलका कुमारी पुत्री अशोक कुमार ने 95.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में विज्ञान व कला वर्ग में 14 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है। वही विद्यालय का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा है। टोपर विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता और गुरुजनों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन को दिया। वही प्रधानाचार्य शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों और विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि गांव का हमारा एक छोटा सा स्कूल जहां किसानों और मजदूरों के बच्चे अध्ययन करते हैं। मेरा शुरू से ही सपना रहा है कि किसी भी विद्यार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करते हुए कम फीस में उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए और इस कार्य में विद्यालय स्टाफ हमेशा ही मेरा कंधे से कंधा मिलाकर साथ देता आया है जिसका नतीजा आपके सामने है। उन्होंने कक्षा 12 के टॉपर विद्यार्थियों से कहा कि आप जहां भी पढ़ें वहां सादा जीवन और उच्च विचार रखें। बुराइयों का त्याग करते हुए हमेशा अच्छी बातों को ग्रहण करें और उन पर अमल करते हुए अच्छी मेहनत करें सफलता अपने आप आपके कदम चूमेगी। वहीं अभिभावकों ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी नहीं कि महंगे और चकाचौंध वाले विद्यालयों में ही ज्यादा पढ़ाई होती है हमारे गांव का यह साधारण विद्यालय बहुत ही शानदार है जहां कम फीस में विद्यार्थियों के जीवन को संवारा जाता है और प्रतिवर्ष यहां से प्रतिभाएं निखरती है जो सरकारी जॉब और प्राइवेट क्षेत्र में अपना करियर बनाती हैं। इस दौरान विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं सहित समस्त स्टाफ और अभिभावक गण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button