मथुरा
व्रन्दावन के हेलीपैड ग्राउंड में शंन्नो शुक्ला द्वारा योग शिविर का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। व्रन्दावन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगो को योग के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए आयुष विभाग की योग प्रशिक्षक शंन्नो शुक्ला द्वारा जनपद मथुरा मे विभिन्न स्थनो पर योग शिविर लगाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज हेली पैड ग्राउंड वृन्दावन मे योग शिविर का आयोजन किया गया ।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ गोपाल सिंह के दिशा निर्देशन मे तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन मे आज आयुष विभाग की योग प्रशिक्षक शन्नो शुक्ला द्वारा जिसमे लोगो को सूक्ष्म व्यायाम की क्रियाये,जिसमे ग्रीवा, चालन कटि चलान,वक्रा सन, कपालभति तथा नाड़ी शोधन, भ्रामरी, शीतली, सीतकरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिसमे बड़ी संख्या मे लोगो ने भाग लिया।