के जी के महाविद्यालय में योग महोत्सव के उपरांत योगासन कार्यक्रम आयोजित किया गया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। आज के जी के महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी छात्र व छात्रा और मुंशी प्रेमचंद सांस्कृतिक क्लब ने योग महोत्सव के अंतर्गत योगासन का महत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज केजीके महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी छात्र व छात्रा और मुंशी प्रेमचंद सांस्कृतिक क्लब ने योग महोत्सव के अंतर्गत योगासन का महत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि के रूप में प्रोफेसर गोविंद और प्रोफेसर ममता रानी उपस्थित रहे।
योग के बारे में छात्रों को जानकारी दी
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर संजय जौहरीने किया प्रोफ़ेसर ममता रानी ने कहा कि योग के बिना शरीर को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता प्रोफेसर गोविंद नौनियाल ने स्वस्थ मस्तिष्क ही स्वस्थ शरीर की पहचान है और इसके लिए हमें प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। प्रोफेसर उपदेश चौहान ने भी शरीर को गंभीर बिमारियों से बचाने के लिए नित्य योग करना अति अवश्यक है। योग के बारे में छात्रों को जानकारी दी छात्रों ने भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया मौके पर चंद्रनश देव, पंचमुखी, दीपाली चक्रवर्ती, आंचल चौधरी, स्वाति रिया,नमन, विवेक पाल अतिथिगण व महाविद्यालय के सभी अध्यापक शामिल रहे।