शामली

बरखंडी रोड पर बुर्कानशी एक युवक को दबोच लिया गया। बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो 
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के बरखंडी रोड पर बुर्कानशी एक युवक को दबोच लिया गया। बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने युवक को पकडकर पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस घंटों तक नही पहुंची, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया।
शुक्रवार सवेरे शहर के मौहल्ला बरखंडी रोड स्थित वीरों वाला मंदिर के निकट कुछ युवक खडे आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया जाा है कि इसी दौरान एक बुर्का पहने युवक वहां से गुजरा और मंदिर की ओर दौड पडा। पहले से लोगों ने उसको कोई महिला सोचा, लेकिन उसके चाल ढाल और दौडने की स्पीड को देखकर लोगों को उस पर शक हुआ। लोगों ने उसको आवाज लगाकर रोकना चाहा तो अचानक उसका बुर्के से मुंह खुल गया, जिसमें युवक निकला। जिसको वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया। देखते ही देखते मुस्लिम समाज के युवकों की भीड एकत्रित हो गई और उन्होने उक्त युवक पर बुर्का पहनकर किसी अनहोनी घटना को कारित करने की आशंका व्यक्त करते हुए उसको दबोच लिया। मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस घंटों तक भी नही पहुंची। बाद में युवक चकमा देकर फरार हो गया। युवक की पहचान सुनील निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह मौहल्ला नंदूप्रसाद में किसी रिश्तेदारी में आया हुआ था। बुर्का पहनकर सुनील के पकडे जाने से जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की है वही खूफिया विभाग में मामले जांच कर रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button