शामली

भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के एनसीआर उपाध्यक्ष बने आमिर अली

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

कैराना। गांव गोगवान निवासी आमिर अली को भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) का नेशनल कैपिटल रेंज(एनसीआर) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, डॉ. आशु चौधरी, दीपक चौधरी, आसिफ अली व नदीम चौहान को भी एनसीआर उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल शर्मा ने उपरोक्त सभी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठन व चौधरी टिकैत साहब की नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार तथा मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

भाकियू पदाधिकारियों व किसानों ने किया बिजलीघर का घेराव

कैराना। विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से आक्रोशित भाकियू पदाधिकारियों ने किसानों को साथ लेकर पंजीठ बिजलीघर का घेराव किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अवर अभियंता को खूब खरी-खोटी सुनाई। 

शुक्रवार को प्रातः करीब साढ़े दस बजे भारतीय किसान यूनियन में मण्डल अध्यक्ष राजेश प्रधान भाकियू पदाधिकारियों एवं दर्जनों किसानों को साथ लेकर पंजीठ में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने विद्युत आपूर्ति बहाल न किये जाने पर बिजलीघर का घेराव किया। घेराव करने पहुंचे लोगो ने मौके पर मौजूद अवर अभियंता पर खूब भड़ास निकाली। भाकियू मंडलाध्यक्ष का कहना है कि विगत बुधवार देर शाम आये आंधी-तूफान से सहपत के जंगल में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी सूचना बिजलीघर पर दी गई थी। परन्तु, विद्युतकर्मियों ने घोर लापरवाही का परिचय देते हुए विद्युत लाइन को दुरुस्त नही किया। आखिकार पीड़ित किसानों ने मजबूर होकर क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को स्वयं ही ठीक करना पड़ा। इसके बावजूद भी पूरे दिन विद्युत आपूर्ति बहाल नही की गई। विद्युतकर्मियों की हठधर्मिता व निरकुंशता से आक्रोशित किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके चलते उन्हें बिजलीघर का घेराव करना पड़ा। हालांकि लोगो के आक्रोश को भांपकर विद्युतकर्मियों ने उसी समय सप्लाई चालू कर दी। राजेश प्रधान ने एसडीओ कैराना अमित कुमार गुप्ता को फोन पर विद्युतकर्मियों की लापरवाही के बारे में अवगत कराया, जिस पर एसडीओ ने भाकियू पदाधिकारियों एवं किसानों को इसकी पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाकियू मंडल सचिव पुष्कर सैनी व ब्लॉक अध्यक्ष मेहरदीन तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान, बिल्लू प्रधान, रफल सिंह, मिनिस्टर, अजय, मिट्ठू आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button