कांग्रेस नेता को नहीं मिली जमानत, कुछ दिन और रहना पड़ सकता है जेल में

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत किया खारिज
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली । में कांग्रेस नेता को आरएसएस पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है जहाँ टिप्पणी करने से नाराज आरएसएस के कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता राम शिरोमणि को गिरफ़्तार कर जिला अस्पताल मेडिकल करा जिला न्यायालय कोर्ट में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया, अगली सुनवाई में आज शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत खारिज कर दिया। अब कांग्रेस नेता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में सोमवार को जमानत याचिका लगेगी।
जाने क्या था मामला
आरोप है “कांग्रेस पार्टी के नेता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल ने पार्टी की मीटिंग में आरएसएस के लोगों को गद्दार कहा. उन्होंने आरएसएस संस्था को भी गद्दार संस्था कहा. इसके साथ ही साथ ही आरएसएस कार्यकर्ताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई.” आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद RSS नेताओं ने सिंगरौली के कोतवाली थाने में जाकर इसका विरोध करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।
दरअसल, ये वीडियो सिंगरौली जिले के मुख्यालय बैढ़न का है, जहां बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल के साथ ही जिले और प्रदेश लेवल के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान शाहवाल ने आरएसएस के बारे में शर्मनाक बातें कही वायरल वीडियो में शाहवाल कह रहे हैं “आरएसएस देश को जातियों में बांटने का कार्य कर रही है। दलितों के साथ मतभेद होता है, बड़ी जातियों के लोग अपने बर्तन भी साफ करवाते हैं।