दो घरों को संस्कारित करने की क्षमता रखती है बेटियां : रवि शास्त्री

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के द्वारा जून माह में बड़ौत आयोजित होने वाले आवासीय संस्कार शोधक शिविर के लिए चौधरी कुंदन सिंह इंटर कॉलेज बासौली में जिला सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा सत्संग ही सच्चा तीर्थ है।
ज्ञान की गंगा का स्नान करके मानव जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। बेटियां दो घरों को संस्कारित करने की क्षमता रखती है। शास्त्रों में नारी का स्थान सर्वोत्तम माना गया है। संस्कारित नारी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। समाज में बढ़ रही अश्लीलता को रोकने का एकमात्र उपाय बेटियों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान होने पर ही रुक सकती है। आर्य समाज लगातार शिवरों के माध्यम से सुधार का कार्य कर रहा है। आर्य समाज की स्थापना का 150 वां वर्ष हम सब मना रहे हैं। परंतु आज भी समाज में दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, शादियों में अश्लील गाने, नौजवानों का शराब जैसा गंदा शौक समाज का ताना-बाना छीन भिन्न हो रहा है। ऐसे में हम सबको मिलकर इन बुराइयों के समापन के लिए कार्य करना होगा तभी जाकर हमारा समाज सुरक्षित रह पाएगा। अल्पाइन पब्लिक स्कूल लुम्ब, आर्यन पब्लिक स्कूल, के टी पब्लिक स्कूल, गायत्री प्रणब विद्यापीठ, आर्य महाविद्यालय , महर्षि दयानंद विद्यापीठ किरठल, आर्य समाज रमाला आदि में जनसंपर्क किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ सत्येंद्र सिंह, प्रधानाचार्य जयवीर सिंह, राष्ट्र वर्धन मुनि, भजनोपदेशिका सविता आर्या , अमरपाल आर्य , कपिल आर्य आदि उपस्थित रहे।