गोड्डा में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ लोहंडिया चौक से बोलेरो में 169 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का एक मामला पकड़ा है। ललमटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद बोलेरो (नंबर BR10PA-2541) में अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जाई जा रही है। पुलिस ने लोहंडिया बाजार के पास से वाहन को पकड़ा।
चालक प्रिंस कुमार पोद्दार (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के बांका जिले के बॉसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वाहन से गॉडफादर बीयर के 120 केन, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 की 30 बोतलें, सिग्नेचर की 5 बोतलें और ब्लेंडर्स प्राइड की 14 बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने एक सैमसंग स्मार्टफोन भी जब्त किया है।
एसडीपीओ ने बताया कि शराब कहां से लाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है। इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की आशंका है। साथ ही वाहन के चोरी का होने की भी आशंका जताई गई है। जिसकी जांच की जा रही है। छापेमारी में पुलिस निरीक्षक बिरेंद्र पासवान, बोआरीजोर प्रभाग, थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।