रोटरी क्लब शामली स्टार्स द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया


नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
शामली। शहर के जैन धर्मशाला में शुक्रवार को रोटरी क्लब शामली स्टार्स द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टरों के सहयोग से लगाया गया। जिसमें करीब 150 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष अखिल तायल, सचिव गोपाल मित्तल व कोषाध्यक्ष मोहित बंसल ने फीता काटकर किया। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल से पधारे हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन ने मरीजों की मुफ्त जांच की। उनके साथ-साथ ब्लड प्रेशर, रैंडम शुगर, कोलेस्ट्रॉल यूरिक एसिड, कैल्शियम बोन मिनिरल डेंसिटी, ईसीजी फेफड़ों की जांच भी निशुल्क की गई। क्लब के सदस्यों के साथ साथ 150 लोगों की जांच निशुल्क की गई। शिविर में शामली के आए मरीजों में लगभग 80 लोगों में कैल्शियम और फेफड़ों की समस्या ज्यादा पाई गई। डॉक्टर्स द्वारा बताया गया कि सभी को अपना खानपान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष अखिल तायल, गोपाल मित्तल, मोहित बंसल, रजत गर्ग, संयम जैन, अंकुर आर्य, शुभम जैन, नितिन तायल, डॉक्टर विनीत चौधरी, रजत बिंदल, अगम मित्तल, आकाश जैन, अमित अरोड़ा, अंकित मित्तल, गौरव संगल, संदीप विश्वकर्मा, विशाल ऐरन, मानव ऐरन, अंकित गोयल, सुमित गोयल, अमित जैन, प्रियंाक, चंचल जैन, आकाश जैन, रजत बिंदल, ऋषभ गर्ग आदि मौजूद रहे।