वृन्दावन में ई रिक्शाओं बने जाम की मुख्य बजह, राहगीर रहे परेशान

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा । ना ही तीज और ना ही त्यौहार, फिर भी वृंदावन की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार। प्रशासन द्वारा लाख कोशिशों के बाद भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह से ही शहर की हर सड़क पर ई रिक्शाओं की अनगिनत संख्या के चलते लंबी लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे श्रद्धालु न तो समय पर मंदिरो के दर्शन को ही पहुंच पा रहे थे और न ही अपने वाहनों को पार्किंग तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे थे। रेंगते हुए वाहनों की लंबी कतार को व्यवस्थित करने को मौजूद पुलिसफोर्स भी खुद को असहाय ही मान रहे थे। हालात ये कि सबसे व्यस्ततम इलाके नगर निगम चौराहा, गोपीनाथ बाजार में पैदल राहगीरों का रास्ता तय करना मुश्किल भरा था। स्थानीय लोग स्वयं भी जाम खुलवाते नजर आए। वहीं ई रिक्शाओं ने शहर में यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया। धार्मिक वृंदावन में लगने वाले जाम से निजात मिल सके,इसे लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समय समय पर चेकिंग अभियान चलाने के आदेश भी दिए थे।जिनका कुछ दिनों तक तो पालन हुआ,लेकिन जैसे ही मुखिया के आदेशो को समय बीता तो आदेश भी हवा हवाई हो गए। जिसके कारण नगर की सड़को पर बेलगाम दौड़ते ई रिक्शाओं के कारण जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई।