एसीपी ऑफिस में बड़ा हादसा, छत गिरने से सब इंस्पेक्टर की मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,।
मोदी नगर : गाजियाबाद अंकुरविहार रविवार तड़के आई तेज आंधी और बारिश एक पुलिस अधिकारी के जीवन पर कहर बनकर टूटी। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अंकुर विहार के कार्यालय की छत भरभराकर गिर गई, जिसमें ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मलबे में दबकर मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े छह बजे कॉन्स्टेबल सतबीर कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पूरी छत गिरी हुई और सारा सामान क्षतिग्रस्त मिला। उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। काफी प्रयास के बाद मलबे के नीचे दबे वीरेंद्र मिश्रा को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के समय उपनिरीक्षक कार्यालय में ही सो रहे थे। सुबह मीटिंग थी, इसलिए रात को वहीं रुक गए थे। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनकी वर्दी मीटिंग के लिए तैयार कर टांगी गई थी
नया बना था भवन, फिर कैसे गिरी छत?
यह भवन 2023 में ही बना था। छत दो साल में ही कैसे गिर गई , जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वीरेंद्र मिश्रा मूल रूप से इटावा जिले के चितभवन गांव के रहने वाले थे। वर्ष 1987 में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के रूप में भर्ती हुए थे। सितंबर 2022 में उन्हें पदोन्नति मिली और हाल ही में उनका तबादला लोनी बॉर्डर थाने से एसीपी अंकुर विहार कार्यालय में हुआ था।वह नजफगढ़, दिल्ली में अपने परिवार पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों के साथ रहते थे। परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासन ने संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।