डीसी – एसपी ने प्रकृति विहार पार्क समेत निर्माणाधीन अबुआ आवास / मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का लिया जायजा, दिया जरुरी निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के डाकबंगला स्थित प्रकृति पार्क विहार का उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने पार्क की देखभाल, रख-रखाव सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली और पार्क को डेवलप करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बीजीआर कोल कम्पानी के अधिकारी को दिया। इसके अलावे उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के सालपतरा में निर्माणाधीन अबुआ आवास का जायजा लिया गया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच किया। उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने हेतु लाभुकों को निर्देशित किया और कहा कि 28 मई को सभी लाभुकों का एक साथ गृह प्रवेश कराया जायेगा। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का भी जायजा लेने के पश्चात आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में 10 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जा रहे हैं।