कैराना
मारपीट में दंपति व उसके दो बेटो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। गांव मवी निवासी शाकिर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि नौ फरवरी को उसने गांव के ही सलाउद्दीन से अपने तरबूज के बीज के 33 हजार रुपये मांगे थे, जिस पर आरोपी ने गाली—गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी तहरीर कोतवाली में दी गई थी। इसके अगले ही दिन प्रात: करीब आठ बजे वह अपनी पत्नी के साथ दिलशाद के खेत में पहुंचकर प्याज की पौध उखाड़ रहा था। इसी दौरान वहां सलाउदीन व उसकी पत्नी सन्नो तथा पुत्र तसलीन और बोन्ना वहां आए। आरोपियों ने लाठी—डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।