शिक्षा जीवन की वह कुंजी है जो अज्ञानता को दूर कर आत्मनिर्भर बनाती है : एमव्हीआर रेड्डी

जेपी निगरी ने प्रदेश के टॉपर प्रज्ञा जायसवाल समेत अनुराग एवं श्वेता को सम्मानित कर दी गई प्रोत्साहन राशि
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
सिंगरौली । सतत प्रयास, लगन, कड़ी मेहनत, – आत्मविश्वास से लक्ष्य प्राप्ति संभव नहीं है। मन में उत्साह, समर्पण और कुछ कर गुजरने की चाहत निश्चित ही सफलता की ओर ले जाने का एक रास्ता है। ऐसी ही ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करने वाली सिंगरौली जिले के निवास गांव में स्थित ग्लोरियल पब्लिक हाई स्कूल की बेटी प्रज्ञा जायसवाल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। इसी स्कूल के छात्र अनुराग कुमार साहू ने पांचवा स्थान एवं छात्रा श्वेता साहू ने दसवां स्थान प्राप्त कर अपने ग्राम और जिले का भी नाम गौरवान्वित किया है। इन बच्चों ने न केवल जिला, प्रदेश बल्कि पूरे देश में झंडा गाढ़ा है। जिससे सभी लोग अभिभूत हैं। उनकी उपलब्धि को देखकर आशा है कि अन्य बच्चे भी ऊर्जावान होकर इसी राह पर चलने को अग्रसर होंगे। इसी सिलसिले में उनकी उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लान्ट निगरी द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख एमव्हीआर रेड्डी, एके श्रीवास्तव एवं यतीन्द्र खरे के साथ विमल शर्मा द्वारा प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा जायसवाल को प्रोत्साहन राशि के रूप में 21 हजार, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनुराग कुमार साहू को 11 हजार एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा श्वेता साहू को 5 हजार 100 रूपये का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की वह कुंजी है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर व्यक्ति को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाती है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। चाहे परिस्थिति कितनी भी प्रतिकूल क्यों ना हो।