ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही से सरकार की योजनाएं हो रही विफल

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो
मुरादाबाद। भोजपुर ब्लॉक भगतपुर टांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरखेड़ा में गंदगी अंबार लगा हुआ है, जिसको देखकर ग्रामीणों में बीमारी फैलने आशंका जताई जा रही है, ग्राम पंचायत बेरखेडा के कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम अखबार में न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि गांव के आसपास लोगो ने कूड़ा डालकर गंदगी कर रखी है, साथ ही गांव के रास्ते नाली भी टूटे हुए हैं, तथा गांव में ही कुछ लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को वायरल फीवर डेंगू चिकनगुनिया महामारी जैसी बिमारी फैलाने की आशंका जताई जा रही है, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए अनेकों योजनाओं चला रही है तो दूसरी तरफ उन्ही के अधिकारी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, तथा इस तरह की ग्राम पंचायतों में भारी कमियां देखी जा सकती है तथा ग्रामीणों ने गांव की टूटी सड़कें नाली आदि और गंदगी के लगे अंबार को हटा कर गांव को स्वच्छ बनाने की अपील की है।