किसान के खेत में घुसा हाइवे का पानी, ईंख की फसल जलमग्न

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
कैराना। शनिवार रात हुई बारिश का पानी हाइवे किनारे स्थित किसान के खेत में घुस गया। पानी से एक सप्ताह पूर्व बोई गई गन्ने की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। पीड़ित किसान ने हाइवे निर्माण कंपनी तथा एनएचएआई के अधिकारियों पर समस्या की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी सुशील शर्मा का खेत कण्डेला-टपराना बाईपास पर बने पहले फ्लाईओवर के सामने स्थित है। सुशील शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व करीब आठ बीघा गन्ने की फसल बोई थी। शनिवार देर रात्रि क्षेत्र में भारी बरसात हुई, जिससे हाइवे का सारा पानी निकासी की सुचारू व्यवस्था ने होने के चलते किसान के खेत में जा घुसा। पानी के बहाव से सड़क की सुरक्षा के लिए बनाए गए कच्चे शोल्डर भी बह गए। बरसात के पानी से किसान की ईंख की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। किसान का आरोप है कि हाइवे निर्माण कंपनी के द्वारा फ्लाईओवर तथा सड़क पर भरने वाले बरसात के पानी की निकासी के लिए जो नाला बनाया गया है, वह सड़क से काफी ऊंचा है, जिस कारण मार्ग का पानी नाले में न जाकर उनके खेत में घुस रहा है। किसान ने निर्माण कंपनी के प्रबंधक घनश्याम सिंह को फोन के द्वारा जलभराव की समस्या से अवगत कराया। पीड़ित किसान ने प्रशासन एवं एनएचएआई के अधिकारियों से जलभराव की समस्या के निदान की गुहार लगाई है।