नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो ।
मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना में 23 वर्षीय युवती की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवती ने चार महीने पूर्व ही प्रेमी से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजन ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर फंदे पर लटकाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी को भेज दिया।
दरिंदों ने बेटी को फंदे पर लटकाकर उसको मौत के घाट उतार दिया।
थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव पीपलसाना निवासी शाहिद के बेटे जुनैद ने कोतवाली गंज के मोहल्ला सराय गुलजारी मल निवासी सलीम की बेटी अमरीन जहां (23) से फरवरी माह में कोर्ट मैरिज की थी। युवक ईद के बाद बैंगलोर में कारखाने में वैल्डिंग का काम करने चला गया। नवविवाहिता ससुर नाबालिग ननद देवरों के साथ ससुराल में रहती थी। मृतका के पिता सलीम और माता कौसर जहां ने बताया ससुराल वाले खाने पीने नहीं दे रहे थे। बेटी बार बार ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने की शिकायत करती थी। बताया गया कि शनिवार को दोपहर में 2 बजे बेटी ने फोन करके ससुरालियों पर हत्या की साज़िश करने का आरोप लगाया। शाम को दरिंदों ने बेटी को फंदे पर लटकाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने शव की वीडियोग्राफी की तो मृतका के शरीर और गले पर फंदा देने के गहरे जख्म मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फंदा लगाने में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया है।