कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित

कलेक्टर ने ऑनलाइन कैरियर की कराई शुरूआत
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सिंगरौली। सिंगरौली महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में कलेक्टर के निर्देशन एवं सीईओ के मार्गदर्शन तथा डीईओ एसबी सिंह के उपस्थिति में जिले के सभी 150 शासकीय हाई स्कूल हायरसेकेंड्री शालाओं के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑनलाइन कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में मॉडल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एवं जिला कैरियर काउन्सलर डॉ. एसडी पाण्डेय के द्वारा निम्न क्षेत्रों में कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। डॉ पांडेय के द्वारा बताया गया कि 13 क्षेत्र में कैरियर की तलाश कर सकते है। जिसमें वास्तुकला और इंजीनियरिंग, कला, संस्कृति और मनोरंजन, व्यवसाय, प्रबंधन और प्रशासन, संचार, सामुदायिक और सामाजिक सेवा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र, स्थापना, मरम्मत और रखरखाव, खेती, मछली पालन और वानिकी, सरकार, स्वास्थ्य और चिकित्सा उद्योग, कानून और सार्वजनिक नीति एवं बिक्री क्षेत्र कैरियर के बारे में काउंसलर डॉ. पांडेय के द्वारा लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।