फुले फिल्म का 18 वां शो भी रहा हाउसफुल निःशुल्क शो की अवधि 29 तक बढ़ाई

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो
झुंझुनूं, नीमकाथाना। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले एवं नारी शिक्षा की जनक माता सावित्री बाई फुले के संघर्ष कथाओं पर आधारित ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक फूले फिल्म का रविवार को 18 वां शो भी हाउस फूल रहा। इस दौरान करीब 300 महिला पुरुष व बच्चों ने उपस्थिति देकर फिल्म का आनंद लिया।
मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चंद सिंघल ने बताया कि मेघवंश जागृति संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रणजीत महरानियां के द्वारा दिनांक 11 मई मातृत्व दिवस के अवसर पर फुले फिल्म का शहर के लक्ष्मी टाकीज में निशुल्क प्रदर्शन कर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत अब तक करीब 7000 लोगों को यह फिल्म निःशुल्क दिखाई जा चुकी है तथा फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता एवं फुले प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निःशुल्क प्रदर्शन की तिथि दिनांक 29 मई तक बढ़ा दी गई है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखकर सामाजिक व शैक्षणिक रूप से जागरूक हो सके।
मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता आनंद कुमार हर्डिया ने बताया कि रविवार के शो में डॉ भगीरथ खारड़िया, सूरजमल मंडा, रतनलाल वर्मा मंडा, एडवोकेट हंसराज तंवर, पूर्व सीबीईओ सुल्ताना राम मरोड़िया, पूर्व प्रबंधक दीपचंद वर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी, बृजमोहन सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सहाय छापर, बाबूलाल वर्मा, राधेश्याम कालावत, हरफूल वर्मा शाहपुरा, रमेश मेहरानिया, राजकुमार थोई एवं डॉ अंबेडकर ग्राम विकास समिति कल्याणपुरा कोटपुतली के अध्यक्ष संजय आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने आए और फिल्म से प्रभावित होकर अपने सकरात्मक विचार भी साझा किए