असम के कामरूप जिले की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ।

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
असम : असम के कामरूप जिले की इस महीने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज सोमवार को कामरूप जिले की एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में, जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कामरूप जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटनाओं में मृत्यु संख्या को यथासंभव कम करने के लिए पुलिस, परिवहन, सड़क निर्माण एजेंसियों जैसे लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने बताया कि चांगसारी क्षेत्र में हाल के समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ने के कारण, जिला आयुक्त के निर्देशानुसार दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों में पर्याप्त सड़क संकेत, चिन्ह और रंबल स्ट्रिप्स की व्यवस्था की गई है तथा सड़क किनारे के पेड़ों की डालियाँ काटने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं। इसी तरह, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़कों के गड्ढों की मरम्मत भी की है। कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां की उपस्थिति में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमालिन शुभदर्शिनी ने बताया कि मई माह में अब तक जिले में कुल 35 सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं, जिनमें 11 लोगों की मृत्यु हुई है। बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि बैठक में अतिरिक्त जिला आयुक्त गर्गमोहन दास, रंगिया सम-जिला आयुक्त देवाशीष गोस्वामी, लोक निर्माण विभाग के कामरूप के अधीक्षण अभियंता मृदुल दास समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।