पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री व्रत की पूजा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत l वट सावित्री व्रत की पूजा के लिए बागपत में सुहागिन महिलाओ ने अपने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और लम्बी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा की गई l महिला प्रिया, लक्ष्मी, पूजा, पिंकी ने बताया हर वर्ष ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि अखंड सौभाग्य के लिए सुहागन महिलाएं व्रत करती हैं. यह व्रत सावित्री-सत्यवान की कथा पर आधारित है, जिसमें देवी सावित्री ने अपने तप, बुद्धि और संकल्प से यमराज से अपने पति को पुनः जीवन दिलवाया था. वट सावित्री व्रत में महिलाएं वट वृक्ष (बरगद का पेड़) की पूजा अर्चना करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, वट वृक्ष को त्रिमूर्ति यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है. इस वृक्ष की पूजा करने से सुख-समृद्धि और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हैl घरो में महिलाएं पकवान बनाती है उसके बाद शाम क़ो व्रत खोला जाता है