हत्याकांड का खुलासे के साथ 7 अभियुक्त गिरफ्तार, बाइक सह- मोबाइल भी बरामद

बासु कुमार मरीक
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, गोड्डा (झा०खं०), झारखण्ड के गोड्डा जिले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के निर्देश पर महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम (एसआईटी) ने बोआरीजोर में विभिन्न सुसंगत धाराओं के दर्ज थाना कांड (संख्या- 24/25 ) की यानी ग्राम प्रधान तालु मरांडी की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अनुसंधान में यह बात सामने आई कि जमीन विवाद में सुपारी देकर हत्या कराई गई थी। गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, मृतक का फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। छापेमारी टीम में चंद्रशेखर आजाद, बोआरीजोर पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र पासवान, थाना प्रभारी ध्रुव कुमार, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की, महागामा प्रभारी थानेदार राज गुप्ता, जुगनु महथा, पुअनि सुरेश बुरीउली, सहदेव प्रसाद, सअनी शैलेन्द्र शर्मा, अरविन्द साह, संतोष साह, निशांत पाण्डेय व तकनीकी शाखा तथा सशस्त्र बल शामिल थे। यह सफलता गोड्डा पुलिस की सूझबूझ, टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। गोड्डा पुलिस टीम को बहुत-बहुत दी है।