अमरोहा में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत

स्विमिंग पूल जा रहे थे मदरसे के छात्र; एक बाइक पर सवार थे 4 दोस्त
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा : थाना नौगांवा सादात क्षेत्र में मंगलवार शाम को सड़क हादसा हुआ। धनौरा रोड पर स्विमिंग पूल जा रहे चार दोस्तों की बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में जामा मस्जिद मदरसे के दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य छात्र घायल हो गए। मृतक छात्रों में 16 वर्षीय अरसलान (पुत्र अनीस) और 15 वर्षीय मोहम्मद फैजी (पुत्र नासिर सैफी) शामिल हैं। दोनों मोहल्ला बटवाल के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था। चारों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल में नहाने जा रहे थे। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर है।
