डीसी – एसपी ने किया डीसीएलआर कार्यालय कक्ष एवं न्यायलय का उद्घाटन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय कक्ष एवं न्यायलय का उद्धघाटन फीता काटकर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष एवं न्यायलय का उद्घाटन होने से कार्य का निपटारा में संबंधित पदाधिकारी को सहूलियत होगी तथा भूमि से संबंधित मामलों, जैसे कि दाखिल- खारिज (म्यूटेशन) और भूमि विवादों, की सुनवाई करने के दौरान अधिकारियों को सहुलियत होगा। भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री मनीष कुमार* ने कहा कि पाकुड़ में भूमि सुधार उप समाहर्ता का न्यायालय काफी लंबे समय से चल रहा है, परंतु अपना अलग कोई न्यायालय भवन नहीं था। इस बात की जानकारी उपायुक्त, महोदय को देने पर उनके दिशा निर्देश में एक माह से भी कम समय में न्यायालय भवन को तैयार किया गया। इतनी त्वरित पहल तथा इस योजना को धरातल पर उतरने के लिए उपायुक्त महोदय को हृदय से धन्यवाद देते हैं। नये न्यायालय भवन बनने से कार्यदशा में सुधार आयेगा। वादों के निष्पादन और त्वरित गति से होगा। अधिवक्ताओं में अच्छा न्यायालय भवन होने से हर्ष का माहौल है। पाकुड़ जो विकास के सभी मापदंडों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लोगों को न्याय देने में तथा त्वरित वाद निष्पादन में भी बेहतर गति प्राप्त करेगा।