शामली

एडीएम के पद पर पदोन्नत हुए एसडीएम को दी भावभीनी विदाई

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

कैराना। अपर जिलाधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को तहसील प्रशासन द्वारा विदाई समारोह आयोजित करके भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान पुष्प-मालाएं पहनाकर तथा ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य अभिनंदन किया गया। वह कैराना में करीब 22 माह तक उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे है।

शासन के द्वारा विगत दिनों सेवा में वरिष्ठता के आधार पर प्रदेश के कई पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। इनमें एसडीएम कैराना के पद पर तैनात डिप्टी कलेक्टर स्वप्निल कुमार यादव का नाम भी शामिल है। वह एडीएम के पद पर पदोन्नत हुए है। शासन ने उन्हें चित्रकूट जनपद में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में एडीएम के पद पर पदोन्नत हुए स्वप्निल कुमार यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने पुष्प मालाएं पहनाकर एवं बुके भेंट करके उनका स्वागत किया। इस दौरान एडीएम बने स्वप्निल कुमार यादव एसडीएम के तौर पर कैराना में बिताए गए अपने कार्यकाल के अनुभव को लोगो से साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि आप पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे तो लोग निश्चित रूप से आपको अपने ह्रदय में स्थान देंगे। आपके स्थानांतरण के बाद भी लोग आपको एक अच्छे अधिकारी के रूप में स्मरण करेंगे। इसलिए पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का इस्तेमाल जनहित के लिए करना चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन रजिस्ट्रार-कानूनगों देवानंद ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान, सीओ कैराना श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, ईओ कैराना समीर कश्यप, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव राजकुमार चौहान, पूर्व बार अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री दामोदर सैनी, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, एडवोकेट शक्ति सिंघल, महेंद्र सिंह एडवोकेट, राशिद अली चौहान एडवोकेट, पेशकार प्रदीप कुमार, लेखपाल अनुराग पंवार, मुजक्किर खान, आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button