मोदीनगर में पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में लूट, चौकीदार पर हमला

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद वैशाली के कार्यालय में बीती रात बड़ी लूट की वारदात सामने आई। सारा मार्ग स्थित कार्यालय में दो बदमाशों ने खुद को कर्मचारी बताकर गेट खुलवाया और तैनात चौकीदार को बंधक बना लिया और बदमाशों ने हथियारों के बल नकद व जेवरात लूट लिए। जब उसने विरोध किया, तो लोहे की पाइप से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर बदमाश फरार हो गए। किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त कर चौकीदार ने पूरी घटना की जानकारी पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली को दी। सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। एसीपी ने जल्द ही वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। घटना की सूचना मिलने पर विधायक सहित भाजपा के कई स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

