शामली
महर्षि कालू बाबा गौसेवा दल ने मृत गाय का किया अंतिम क्रियाकर्म

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कैराना। महर्षि कालू बाबा गौसेवा दल के सदस्यों द्वारा लावारिस मृत गाय का अंतिम क्रियाकर्म किया गया। सोमवार को महर्षि कालू बाबा गौसेवा दल के सदस्यों को कस्बे के मोहल्ला गुम्बद की एक बंद गली में लावारिस गाय के मृत पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। बाद में मृत गाय को नगरपालिका परिषद से जेसीबी मशीन बुलवाकर ऊँचागांव के जंगल में ले जाया गया। जहां पर संगठन के सदस्यों द्वारा गड्ढा खुदवाकर मृत गाय का अंतिम क्रियाकर्म कराया गया। इस दौरान अनुज, अमित, रोहित, असमित, सन्नी, मोहित, मोनू, सचिन, विनीत, दीपक आदि मौजूद रहे।