अलवर

केंद्रीय वन मंत्री  भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री  संजय शर्मा ने अलवर पॉलीटेक्निक कॉलेज में 70 लाख

रूपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत कार्यशाला एवं ऑटोकेड लैब के भवन का किया लोकार्पण 

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

अलवर। केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री  भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संजय शर्मा ने सोमवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में 70 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत कार्यशाला एवं ऑटोकेड लैब के भवन का लोकार्पण किया एवं विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नवनिर्मित भवनों से शैक्षणिक सुविधा में इजाफा होगा। उन्होंने महाविद्यालय में पढाई के साथ सह गतिविधियों में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए कहा कि पढना महत्वपूर्ण है, लेकिन पढना ही सब कुछ नहीं, बल्कि जीवन को गढना जरूरी है और इस कार्य को महाविद्यालय के द्वारा बखूबी किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव पूर्ण सहयोग करने का विश्वास दिलाया।

वन राज्यमंत्री  संजय शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि अलवर पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह हर्ष का विषय है कि इस महाविद्यालय में अन्य जिलों के विद्यार्थी भी अध्ययनरत है और इस महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट लगभग शत-प्रतिशत रहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि बजट 2024-25 में इसी महाविद्यालय प्रांगण में एक नवीन महिला पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है और यह महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारम्भ हो जाएगा। इसका भवन यथाशीघ्र बनेगा। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से बेटियों को बेहतरीन तकनीकी शिक्षा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। उन्होंने प्रधानाचार्य की मांग पर नगर विकास न्यास के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में सडक निर्माण एवं हाइमास्क लाइट लगवाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री  यादव के सहयोग से महाविद्यालय में सीएसआर के माध्यम से ऑडिटोरियम निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य औ सी. एल योगी ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 के तहत महाविद्यालय परिसर में महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय को एआईसीटी से मान्यता प्राप्त हो चुकी है तथा इसी सत्र से इसी महाविद्यालय परिसर में जुलाई माह से प्रारम्भहोगा। इसमें तीन ब्रांच रहेगी। तीनों ब्रांचों में 30-30 सीटें निर्धारित की है। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, विकास कार्यों आदि के बारे में अवगत कराया तथा आगन्तुकों का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक  बनवारी लाल सिंघल, प्रधान  वीरमती देवी व  दौलतराम जाटव,  घनश्याम गुर्जर,  संजय नरूका,  इन्द्र यादव, पं. जले सिंह,  जितेन्द्र राठौड,  अशोक वर्मा,  नीलेश खण्डेलवाल सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं महाविद्यालय स्टाफ तथा बडी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button