अमरोहा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अचानक सीने में उठा तेज दर्द, पति की एक साल पहले हो गई थी मौत
नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा , गजरौला l अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान सरोज के रूप में हुई है, जिनके पति सुरेश का निधन एक साल पहले बीमारी के कारण हो गया था।घटना की जानकारी के अनुसार, सरोज को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मायके पक्ष के लोग पहुंचे
मृतका की सास ने बताया कि सरोज को सीने में दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया गया था। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। शव को गजरौला सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।