राज्य सरकार द्वारा जारी नीतियों एवं योजनाओं के परिलाभों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशाला आयोजित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर । राजइजिंग राजस्थान 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं के अंतर्गत प्रदत्त परिलाभों के प्रति जागरूक आज चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री दिल्ली रोड अलवर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक एम.आर मीना ने बताया कि कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में औद्योगिक प्रोत्साहन हेतु जारी नीतियों/योजनाओं यथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन 2024, राजस्थान एक जिला एक उत्पाद नीति 2024, राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024, राजस्थान एमएसएमई नीति 2024, राजस्थान इन्टीग्रेटेड कलस्टर डवलपमेंट नीति 2024, राजस्थान लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग नीति 2024 एवं राजस्थान डाटा सेंटर नीति 2024 के प्रावधानों एवं परिलाभों के संबंध में प्रजेन्टेंशन की माध्यम से जानकारी दी। साथ ही एमएसएमई विभाग जयपुर, सिडबी एवं पीएनबी बैंक द्वारा एमएसएमई के प्रोत्साहन हेतु संचालित योजनाओं के बारे में उद्यमियों को विस्तार से जानकारी दी गई तथा उद्यमियों को इन नीतियों का अधिक से अधिक लाभ लेकर राज्य के विकास में भागीदारी देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर की उपायुक्त ऋचा शर्मा, एमएसएमई विभाग के सहायक निदेशक श्री बलराम मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, एलडीएम पीएनबी, एजीएम सिडबी, औद्योगिक संघों, बैंकर्स, सीए एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, राजइजिंग राजस्थान के तहत एमओयू करने वाले निवेशक, विशेषज्ञ एवं हितधारक मौजूद रहे।