बाजार में गेहूं बिकवा गबन करने वाले पर नहीं हुई कार्रवाई

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो ।
झांसी : लाखों के गबन की शिकायत जिला सहकारी विकास संघ के निदेशक ने मंडलायुक्त से की है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले को दबाया जा रहा है। शासनस्तर से भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
संघ के निदेशक कुंवर लाखन सिंह अस्ता ने मंडलायुक्त को पत्र सौंपा। बताया कि विकास संघ में पिछले वर्षों में गबन किया गया है। वर्ष 2015-16 में 1,49,976, वर्ष 2016-17 में 30,88,588 और वर्ष 2017-18 में 9,18,326 रुपये पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र के साथ मिलकर लाखों का गबन किया गया। खरीद करने के बाद एफसीआई के गोदाम में गेहूं जमा न कराकर बाजार में बिकवा दिया
गया और पैसे का बंदरबांट हुआ। इसकी शिकायत जिला सहकारी विकास संघ के पूर्व सभापति ने की थी। तत्कालीन अधिकारियों ने अपनी आख्या में एक पूर्व सचिव और पीसीएफ के पूर्व अधिकारी को दोषी ठहराते हुए तत्कालीन सहायक निबंधक से कार्रवाई करने की सिफारिश की थी।
इसके बाद फिर से मामले की जांच झांसी और गरौठा के अपर जिला सहकारी अधिकारी ने की। जांच में एक पूर्व सचिव दोषी मिला मगर रिपोर्ट पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मामले की जांच कराकर गबन की राशि की वसूली कराकर जिला सहकारी विकास संघ के खाते में जमा करवाने की मांग की है।