ओसी व पस्तोर में पुलिस प्रशासन के सहयोग से कराया गया वैब परिवारों का टीकाकरण

नेशनल प्रेस टाइम, ब्यूरो ।
रामपुर शाहबाद। बुधवार को ग्राम पंचायत ओसी व पस्तोर में चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आर के चंदेल द्वारा बी आर टी टीम के साथ वैब परिवारों में भ्रमण किया गया।दोनों गांव में लगभग 28 परिवार ऐसे थे जो अपने बच्चों को टीका नहीं लगवाते थे। ब्लॉक रिस्पांस टीम व सुपरवाइजर द्वारा बार-बार समझाने के पश्चात भी बच्चों को टीका नहीं लगाए गए। टीम परिवारों को समझाने के लिए कोशिश लगातार करती रही, लेकिन कुछ परिणाम नहीं निकला। परिवार टीका लगवाने को राजी नहीं हुए। परिवारों की यह स्थिति देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आर के चंदेल द्वारा पुलिस प्रशासन से बात की गई और पुलिस ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के चंदेल के साथ घर-घर जाकर लाभार्थियों को समझाया और टीका लगवाने में सहयोग किया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया मंगलवार को दोनों गांव में 28 वैब परिवार थे जिनमें 22 बच्चों को टीका लगाया है
6 परिवार घर पर मौजूद नहीं मिले।अप्रैल माह में पूरे ब्लॉक का वैब परिवारों का टीकाकरण 56 प्रतिशत था इस माह मंगलवार तक 2025 तक 60 प्रतिशत हो गया है। बी आर टी टीम में शामिल बी एम सी शादाब अली, सी एच ओ सुखबीर यादव,एएनएम श्रृंखला सुमन, दानवती,आशा सावित्री, ख़ैरुल निशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अफरोज आदि मौजूद रहे।