ललितपुर

दिवंगत शिक्षक के परिजनों को मिलेगी 50 लाख रुपये की सहयोग राशि

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर महरौनी टीचर सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी के निर्देश पर जिला टीम के संयोजक आदर्श रावत के नेतृत्व में पिछले वर्ष माह अगस्त 2024 में दिवंगत हुए अनुदेशक साथी स्व• सुनील कुमार सिंह उ•प्रा•वि• ब्लॉक-बार के परिजनों को मदद के लिए स्थलीय निरीक्षण हेतु जिला टीम उनके निवास पर पहुंची, अनुदेशक सुनील कुमार सिंह का देहांत 14 अगस्त 2024 को हृदय गति रुकने के कारण हो गया था,जिला टीम सम्बन्धित के निवास पर उनके परिवार से मिली।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम(TSCT) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक व मदरसा के शिक्षकों की संस्था जो दिवंगत शिक्षकों के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करती है एवं अब तक यह संस्था 296 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को लगभग 120 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है TSCT की जिला टीम स्व• सुनील कुमार सिंह की पत्नी रेखा देवी व दो पुत्री एवं एक पुत्र एवं समस्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

स्व• शिक्षक के नॉमिनी पत्नी रेखा देवी से सहयोग के लिए बैंक पासबुक,मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी प्रपत्र प्राप्त किए। गौरतलब है कि TSCT एक ऐसी संस्था है जो अध्यापकों के द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा समूह है जिसमें जुड़ने वाले किसी भी दिवंगत शिक्षक के परिवार को इस जुड़े प्रदेशभर के लगभग 3.5लाख सदस्यों द्वारा प्रत्येक नॉमिनी को 16 रुपये(प्रतिपरिवार) की राशि पूल सिस्टम के माध्यम से कुल 20 परिवारों को कुल 320 रुपये से सहयोग करता है।

रेखा देवी के खाते में इन सदस्यों द्वारा 15 तारीख  से सहयोग किया जाएगा जिससे लगभग 50 से 52 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्राप्त होगी। इस स्थलीय निरीक्षण में जिला संयोजक आदर्श रावत, जिला प्रवक्ता नवनीत प्रकाश जिला IT सेल प्रभारी धीरज साहू जिला सहसंयोजक- हृदेश गोस्वामी,अरविंद चौहान, हरीराम साहू,रविन्द्र कुमार गुप्ता,अभिषेक अग्रवाल महेंद्र निरंजन,तपेश चौरसिया,प्रेमनारायण पटेल,शैलेश जैन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button