गर्मी में राहगीरों को पेयजल मुहैया कराना सबसे बड़ी मानवता : विभूति

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
बसंतराय (गोड्डा): प्रखंड के ऐतिहासिक बिसुआ मेला में आने-जाने वाले यात्रियों को पेयजल मुहैया कराने को लेकर स्थानीय श्रमजीवी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले गोड्डा-बसंतराय मुख्यमार्ग में महेशपुर बजरंगबली मंदिर के पास पियाऊ लगाया गया। यहां मेला आने-जाने यात्रियों को मिष्ठान, चना-गुड़ के साथ- साथ शीतल पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। पियाऊ का उद्धाटन समाजसेवी विभूति खां ने आम लोगों को शीतल पेयजल पिलाकर किया। उन्होंने कहा कि बसंतराय मेला इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है। परंपरा के तहत बिसुआ पर्व में सुबह बासी भात को स्वादिष्ठ व्यंजन का रसपान कर इस क्षेत्र के लोग बसंतराय बिसुआ मेला जाते हैं। अब तो पैदल चलने वालो की कमी है, बावजूद निजी व प्राइवेट वाहनों से बड़ी संख्या में लोग डुबकी लगाने बसंतराय पोखर जाते हैं। ऐसे में गर्मी के दिनों में यात्रियों को पेयजल मुहैया कराना सबसे बड़ी मानवता है। इस पुनित अवसर पर चलाया जा रहा पियाऊ का सफल संचालन का दायित्व अमित कुमार झा अदा कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुधांशु शेखर झा, सचिव नवीन कुमार, संरक्षक दिलीप कुमार झा सहित कुंतेश कुमार झा, झबली, रत्नदीप राही, फदारी हरिजन, फुच्ची खां, सेठ खां सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
