होली पर्व को ले पाकुड़ प्रशासन हाई अलर्ट पर, हर गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), रंगों की त्यौहार होली पर्व को शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने को लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस दिशा में बुधवार को पाकुड़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की निर्देश पर एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र/ पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस के जवान एक्टिव देखे गये। सड़कों पर पाकुड़ पुलिस की क्रियाशीलता देख हुड़दंग करने वाले मनचलों समेत अप्रिय गतिविधियों में संलिप्त असमाजिक तत्वों के हृदय में निश्चित रूप से खौफ का मंजर होगा। वही सीडीपीओ आजाद ने कहा कि मंगलवार को जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक के आलोक में होली त्यौहार को ले उपायुक्त, पाकुड़ एवं पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ के द्वारा दिये गये इंस्ट्रक्शन के अनुपालानार्थ में ही आज पाकुड़ ज़िले के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र समेत पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेंसिटिव एरिया में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और आगामीकाल भी पाकुड़ नगर समेत हिरणपुर थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला जायेगा। उन्होंने सख्त लिहाजे में कहा कि हुड़दंग करने वालों को किसी भी सुरात में बख्से नहीं जायेंगे। कहा हुड़दंग करते हुए पकड़े जाने वाले मनचलों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी। साथ ही डीजे बजाने पर भी सख्त प्रतिबंध रहेगा।