खैरथल सहित जिले में चार नए आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र जल्द होंगे शुरू, आवेदन प्रक्रिया शुरू

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा 16 अप्रैल। उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खैरथल-तिजारा क्षेत्र में कुल 05 नए आधार नामांकन/अद्यतन केंद्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
यह केंद्र निम्नलिखित स्थानों पर प्रस्तावित हैं:
• कार्यालय नगर परिषद्, खैरथल
• भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत समिति मुण्डावर
• कार्यालय तहसील, टपूकड़ा
• कार्यालय नगर पालिका, भिवाड़ी
• कार्यालय बीडा, मिवाड़ी
इन केंद्रों पर आधार से संबंधित सभी कार्य रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेन्सी, राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड के माध्यम से संपन्न कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक अपनी SSO ID के माध्यम से राज-आधार पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025, शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन से पूर्व पात्रता, प्रक्रिया व अन्य शर्तों की पूरी जानकारी के लिए जिले की अधिकारिक वेबसाइट
https://khairthaltijara.rajasthan.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ज्ञात रहे खैरथल मे आधार नामांकन और अपडेट की सुविधा ना होने से किशनगढ़ बास,नूरनगर जाना पड़ता था जिससे समय और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था कई ई-मित्र भी लोगो की मजबूरी का फायदा उठा आधार मे मोबाइल नम्बर अपडेट करने के नाम पर मनमाना पैसा वसूलते रहे है