कानपुर

द स्पोर्ट्स हब में कराटे चैंपियनशिप का आयोजन।

एनपीटी कानपुर ब्यूरो

कानपुर। द स्पोर्ट्स हब में 19 और 20 अप्रैल को इंटरनेशनल कराटे कप का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त है,तथा उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन (के ए यू पी) के सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आयोजकों ने पत्रकार वार्ता में दी। प्रतियोगिता के संरक्षक संजीव पाठक बॉबी और एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन में भारत,श्रीलंका और नेपाल से 450 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस आयोजन में संगठन के प्रमुख सदस्य ऋषिकेश कुमार, अध्यक्ष,विजय कुमार, महासचिव,सुनील कुमार, निदेशक,विनोद कुमार,संयुक्त सचिव,राजेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष और हेमलता, कोषाध्यक्ष की सक्रिय भागीदारी रहेगी। ऑब्जर्वर इस प्रतियोगिता में रजनीश चौधरी (डब्लू के एफ/ ए के एफ रेफरी),दिल्ली से विशेष रूप से राष्ट्रीय निरीक्षक के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। वे प्रतियोगिता की निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।प्रतियोगिता का संचालन डब्ल्यू. के. एफ. रेफरी और एशियाई रेफरी के द्वारा किया जाएगा। विजेताओं को ₹21,000 द्वितीय पुरस्कार विजेता को ₹7000 एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को ₹3500 नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 4 फीट ऊंची ट्रॉफी और उत्कृष्ट गुणवत्ता के मेडल दिए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी: भारत, श्रीलंका और नेपाल से कुल 450 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है. ताकि प्रतियोगिता को डिजिटल और स्मार्ट तरीके से संचालित किया जा सके। खिलाड़ियों के स्कोर को डिजिटल तरीके से रिकॉर्ड और प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे परिणाम तेजी से और सटीकता से साझा किए जाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान हर खिलाड़ी और आयोजनों की तस्वीरों को एक ए आई-पावर्ड फोटो गैलरी में संग्रहीत किया जाएगा, जिससे डिजिटल गैलरी तैयार की जाएगी। खिलाड़ियों का पंजीकरण 17 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। पंजीकरण हीरा स्वीट्स, आवास विकास-1, कानपुर में 2:00 PM से लेकर 8:00 PM तक किया जाएगा। 18 अप्रैल 2025 को भारत से आने वाले सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता के दौरान, खिलाड़ियों, कोचों, रेफ्रियों और अन्य कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कानपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिता माहौल का निर्माण करना है, ताकि यहां के खिलाड़ी विश्व स्तरीय रेफरी और जजों के संरक्षण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस प्रतियोगिता से कानपुर को एक वैश्विक स्पोर्टस हब बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। आयोजकों में रश्मि गौतम,विषि विजय कुमार, आर्यन राज,मानसी मौर्य, आशना यादव,आधिविका द्विवेदी,अमिता तिवारी,आयुषी सिंह,रिनी सिंह,नैतिक,राजवीर, आसना यादव,पवन,सुजल कुमार, नंदनी, पावनी, अगेय, आयुष, वैभवी और अन्य सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button