भाईचारा मिलन समारोह का किया आयोजन: डाॅ० आर के मैसी।

एनपीटी नई दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रेम धाम ऑडिटोरियम दिचाऊं रोड नजफगढ़ में भाईचारा मिलन समारोह का आयोजन डॉ आर.के. मैसी संस्थापक ह्यूमन केयर इंटरनेशनल द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रो० आनंद कुमार वरिष्ठ समाज शास्त्री थे, विशिष्ठ अतिथियों में प्रो० राम अवतार शर्मा दृष्टिहीन, श्रीमती रमा भल्ला राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, शिक्षाविद धर्म बीर सिंह, शिक्षाविद श्री जे सी अरोरा, अशोक सहरावत, राजीव यादव समाजसेवी, विवेक त्यागी अध्यक्ष भारत विकास संगम दिल्ली, वरुण कथूरिया सम्पादक एवन न्यूज चैनल, राजेश शर्मा अध्यक्ष प्रकृति भक्त फाउंडेशन, अख्तर खान फिल्म मेकर, अश्वनी शर्मा प्रकृति भक्त, डॉ० राम निवास यादव, डॉ० फारुकी, नीतू त्यागी समाजसेवी, हैरी दास ह्यूमन केयर इंटरनेशनल, पत्रकार सुशील खन्ना, पत्रकार शिव कुमार मेट्रो न्यूज, मुकेश भोगल संपादक समाचार निर्देश, दिलबाग सिंह नीलवाल, सुधाकर भारती इत्यादि थे।
डॉक्टर मैसी ने सबका सम्मान फूल मालाओं से किया और फूलों की वर्षा की गई। प्रेम धाम के बच्चों ने देशभक्ति, एकता और अखंडता पर हृदय को छूने वाला नाटक प्रस्तुत किया गया। डाॅ आर के मैसी ने ह्यूमन केयर इंटरनेशनल के 40 वर्षों के कार्यों के बारे में बताया गया , ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था के सभी शिक्षक पदाधिकारी शामिल हुए और सबने एक साथ मिलकर देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया,अन्त में सबने मिलकर प्रीति भोज किया।
