जम्मू एंड कश्मीर बैंक में श्रद्धालुओं ने किया हंगामा

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए मुरादाबाद के तमाम श्रद्धालु आज जम्मू एंड कश्मीर बैंक पहुंचे। मगर वहां पर बेहतर इंतजाम ना होने पर श्रद्धालु भड़क उठे
बैंक प्रबंधक पर बदइंतजामी का आरोप लगाया।
अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया गुरुवार को जम्मू एंड कश्मीर बैंक की एक शाखा पर भारी भीड़ के कारण प्रभावित हुई। एक ही दिन में 600 से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण कराने पहुंचे, जिससे बैंकिंग व्यवस्था चरमरा गई।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण पंजीकरण की प्रक्रिया धीमी हो गई और बैंक के कर्मचारियों को अतिरिक्त काम करना पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु पंजीकरण के लिए बैंक के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। अधिकारियों ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे।
जाने ये है पूरा मामला
बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए मुरादाबाद के तमाम श्रद्धालु आज जम्मू एंड कश्मीर बैंक पहुंचे। मगर वहां पर बेहतर इंतजाम ना होने पर वह भड़क उठे। बैंक प्रबंधक पर बदइंतजामी का आरोप लगाया। तमाम श्रद्धालु तड़के सुबह चार बजे ही पहुंच गए थे। दरअसल बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण जम्मू एंड कश्मीर बैंक की शाखा में होता है। इस साल की बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं का सैलाब अपना पंजीकरण करने के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर उमड़ पड़ा।
फीस जमा होने की प्रक्रिया में देरी का आरोप
श्रद्धालुओं ने फीस जमा होने से लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया में देरी और बैंक में बदइंतजामी का आरोप लगाकर हंगामा किया। बुधवार को जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर बाबा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई। कई श्रद्धालुओं ने तड़के के चार बजे से लाइन में लगे हुए होने के बावजूद अपना काम नहीं हो पाने की बात कही।
बायोमेट्रिक स्टॉफ करता है मनमानी
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि बायोमेट्रिक करने के लिए स्टाफ आनाकानी कर रहा है। वर्षा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, राजू, किशन कुमार, बृजेश, शालू, सदाबहार सिंह आदि ने भारी परेशानी होने की बात जाहिर की। श्री भोले भंडारी सेवा मंडल से जुड़े गुलशन मलिक ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग काफी समय से लाइन में लगे थे, मगर इसके बावजूद उनकी फीस जमा नहीं हो सकी, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश है। मलिक के मुताबिक लोगों के गुस्से को देखते हुए बैंक के प्रबंधन को सहयोग किया गया।
500 श्रद्धालुओं को जारी किया गया फिटनेस सार्टिफिकेट
बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड उनकी सेहत की जांच करने के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को 200 से ज्यादा अमरनाथ श्रद्धालुओं को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 500 से अधिक पहुंच गई है।