सीएम हेमन्त सोरेन के साथ कल्पना सोरेन समेत आलाधिकारी के टीम भी करेंगे विदेश यात्रा, विदेशी निवेश पर रहेगी नजर

एनपीटी,
झारखण्ड में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम हेमन्त सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर रहेगा। यह दौरा झारखण्ड में माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एग्रो प्रोसेसिंग, महिला एवं बाल विकास जैसे क्षेत्रों में सम्भावित निवेश के लिहाज से अहम माना जा रहा है। ख्यमंत्री के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, उद्योग निदेशक सशांत गौरव समेत करीब 11 सदस्य शामिल हैं। सीएम हेमन्त सोरेन रांची से दिल्ली के लिए 18 अप्रैल 2025 को रवाना होंगे। 19 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचेगा। साथ ही 21 अप्रैल को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कम्पानियों से मुलाकात 22 अप्रैल को माइनिंग और स्टील सेक्टर की कम्पानियों से बातचीत। 23 अप्रैल को बर्सिलोना में एग्रीकल्चर मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा होगी। 25 अप्रैल 2025 को स्वीडन में क्लीन एनर्जी कम्पानियों से मुलाकात होगी। जबकि 26 अप्रैल को वन-टू-वन मीटिंग्स और निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में आयी खबरों के मुताबिक इस दौरे में झारखण्ड सरकार की औद्योगिक नीति, संसाधन और निवेश के अवसरों को वैश्विक मंच पर रखा जायेगा। इससे राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करने की कोशिश होगी।